प्रशासकीय एवं लोक हित को देखते हुए 21 कर्मचारियों के हुए तबादले

जालंधर, (संजय शर्मा)-डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने प्रशासकीय और लोक हित को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न दफ्तरों में तैनात कर्मचारियों के तबादले और तैनातियां की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि सीनियर सहायक जगदीश चंद्र सलूजा को अमला शाखा और अतिरिक्त कार्यभार राहत, पुनर्वास और पुनर्वास शाखा में तैनात किया गया है और इसी तरह सीनियर सहायक जतिंदर पाल को ए.एस.डी.ए., एस.डी.एम.दफ्तर नकोदर और अतिरिक्त कार्यभार रीडर टू एस.डी.एम नकोदर में दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सहायक दविंदर सिंह को अमला शाखा के अतिरिक्त चार्ज हटाकर एडीसी का रीडर टू ए.डी.सी (ज) पर तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीनियर सहायक अशोक कुमार को एच.आर.ए. शाखा एवं अतिरिक्त प्रभार नजारत शाखा, सीनियर सहायक रमा रानी को रीडर टू एस.डी.एम जालंधर-1, सीनियर सहायक अनुदीप पी.जी.ए. शाखा एवं अतिरिक्त प्रभार नकल शाखा, सीनियर सहायक नरेश कुमार को डी.आर.ए. (एम एंड टी) शाखा और अतिरिक्त चार्ज तहसील सहायक जालंधर-2, सीनियर सहायक सुखविंदर कुमार को एमए-1 शाखा और अतिरिक्त प्रभार रीडर को एसडीएम आदमपुर, सीनियर सहायक राजबीर कौर को तहसील सहायक जालंधर-1 और अतिरिक्त कार्यभार तहसील सहायक कार्यालय आदमपुर , सीनियर सहायक तजिंदर सिंह को विकास शाखा में तैनात किया गया है।
श्री सारंगल ने आगे बताया कि इसी तरह, जूनियर सहायक शिसब अरोड़ा को पेशी शाखा एडीसी (ज), जूनियर सहायक करमवीर सिंह को अमला शाखा, जूनियर सहायक नवप्रीत सिंह को तहसील दफ्तर जालंधर -1 और अतिरिक्त प्रभार सेल्स क्लर्क, जूनियर सहायक मनदीप सिंह को तहसील दफ्तर शाहकोट, क्लर्क विकास सिंह को एम.ए.2 शाखा, क्लर्क गुरशनप्रीत कौर को अमला शाखा, क्लर्क नील कमल अग्रवाल को अमला शाखा, क्लर्क हरप्रीत सिंह को पी.जी.ए. शाखा, सेवादार पवन कुमार नकल शाखा, सेवादार बलजिंदर सिंह सब तहसील करतारपुर और सेवादार दीपक कुमार दफ्तर, ए.डी.सी. (ज) में तैनात किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *