अपनी आत्मा को उस परमात्मा से जोडऩे का प्रयास करें : नवजीत भारद्वाज

जालंधर, (रोजाना आज तक)- मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन गुरुवार 24 अक्टूबर को मंदिर परिसर में किया गया।

सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान भूवन धीर से विधिवत पूजा अर्चना कर नवग्रह पूजन, पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को ईश्वर भक्ति का ब्याख्यान करते हुए कहते है कि वह सत्यस्वरूप परमात्मा एक है, जिसे हम सभी अलग-अलग नामों से पुकारते हैं। उस एक को जानने-पहचानने और उसकी उपासना करने से सभी प्रकार की वासनाएं मिटती हैं और पवित्र भावनाएं प्रकट होती हैं। धरती, जल, अग्नि, वायु और आकाश, हर जगह उसकी सत्ता है। उसकी मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नहीं हिलता है। वह कण-कण में समाया है। हमारे भीतर हर पल वह हमारे साथ है। हमारे हृदय मंदिर में यदि परमात्मा के नाम की बयार बहने लगे, तो समझें कि सारा संसार मधुवन वृंदावन हो जाता है। इसलिए प्रभु की सुध-बुध लग जाए, इसके लिए हमें प्रार्थना करनी चाहिए। अपनी पात्रता तैयार करने के लिए आज ही तत्पर हो जाएं। मन, कर्म और वचन से सच्चे बनें। अपनी आत्मा को उस परमात्मा से जोडऩे का प्रयास करें, क्योंकि हम उस एक ईश्वर के ही अंश है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि ध्यान रहे जिसको भी प्रभु का इस दुनिया में सहारा नहीं मिला है, उसे संसार सागर का किनारा भी नहीं मिला है। जो सब सहारों की फिक्र छोडक़र एक प्रभु का सहारा पा लेता है वह सब कुछ साध लेता है। उसकी जीवन नैया सहज ही पार हो जाती हैं। ईश्वर को जानने के पथ पर जो अग्रसर होता है, वह पाप कर्मों से बच जाता है। उसके अंदर का अहंकार मिट जाता है। मिथ्या भावनाएं अनायास ही चली जाती हैं।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज ,राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, प्रदीप, सुधीर, सुमीत,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह,ऐडवोकेट राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, सोनू छाबड़ा, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, रोहित , मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *