जालंधर, पंचायती चुनाव में गांव पतारा से भाजपा के उम्मीदवार संदीप वर्मा की जीत पर जालंधर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुशील रिंकू ने बधाई दी। पतारा पहुंच कर सुशील रिंकू ने सरपंच बने संदीप वर्मा और उनकी टीम से मुलाकात की। इस दौरान सरपंच और पंचों ने सुशील रिंकू का स्वागत किया।
सुशील रिंकू ने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने पंचायती चुनाव में जमकर गुंडागर्दी की, चुनाव लड़ने वाले लोगों को जबरन पर्चा वापस करवाकर अपने प्रत्याशियों को निर्दलीय सरपंच बनाया गया। इस पंचायत चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया।
सुशील रिंकू ने पतारा गांव के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संदीप वर्मा को सरपंच बनाकर भाजपा वर्करों के हौसलों को मजबूती प्रदान की है। जिससे आने वाले दिनों में पतारा के विकास कामों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा पतारा सर्कल के प्रधान राज कुमार जोगी, डॉ. जसवीर कलेर पंच कोटली थान सिंह, दविंदर वालिया पंच, सतवीर उग्गी पंच, आशा रानी पंच, मनदीप कौर पंच गांव पतारा, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, अरुण शर्मा, मंजीत सिंह बिल्ला जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा समेत कई मौजूद थे।