पुलिस गऊ माता की हत्यारों पर कार्यवाही की होती तो दुसरे दिन यह घटना न होती : किशनलाल शर्मा

जालंधर,  गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू मेन रोड पर आज फिर गऊ माता की सिर पैर और खाल देखी गई जिसे देख कर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने इस बारे पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को जानकारी दी एक बार फिर गऊ माता के पांच अवशेष मिले है और कहा की अगर पहले दिन ही पुलिस एक्शन में होती तो दूसरी घटना न होती इस घटना को ले कर इलाके में भारी रोष के कारण बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में जा कर जम कर प्रदर्शन किया और नारे लगाए की पंजाब को बर्बाद करने केजरी, राघव और भगवंत मान मुर्दाबाद व गऊ माता के हत्यारों को गोली मारो सालो को पुलिस दफ्तर गूँज उठा और इस अवसर पर सभी दलों के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और धरने पर डी सी पी संदीप शर्मा ए सी पी सेंट्रल निर्मल सिंह ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और तुरंत ऍफ़ आई आर दर्ज कर दे डी गई और आश्वासन दिलाया की एक सप्ताह में गऊ हत्यारो के कातिलों को पकड़ लेंगे और उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी इस बात पर कार्यकर्ता शांत हुए तो उन्होंने अपना धरना उठाया इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा एस एच ओ रामा मंडी ने कल जब गऊ माता के कटे सर मिले थे तुरंत कारवाही की होती तो दूसरी घटना नहीं होती इसलिए इसके जिम्मेदार रामा मंडी पुलिस है उसके खिलाफ कमिश्नर सख्त कारवाही करे ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो और कहा की पंजाब में लगातार हो रही गऊ माता हत्याएं और आम जनता की हत्याएं पुलिस प्रशासन विफल हो रहा है इस अवसर पर जिला संयोजक राजवीर ठाकुर ने कहा की जो एक ट्रक गऊ मास का भी पकड़ा गया और इसके अलावा कई बार जालन्धर शहर में गौं माता की हत्या जैसी घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही है लेकिन प्रशासन कुम्ब्करण की नींद सोया हुआ है और गोऊ माता के हत्यारे सरे आम घूम रहे है इस अवसर पर शाम शर्मा, सतीश सोनी, नवीन भल्ला, डॉ वनीत शर्मा, प्रशांत गंभीर, धीरज घई, अभिमानु, इंदरजीत शर्मा, गोल्डी, गुरप्रीत विक्की आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *