गुजरात टाइटंस का IPL 2025 से पहले बड़ा फैसला, पार्थिव पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

टाइटंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले एक अहम फैसला किया है. टीम ने पार्थिव पटेल को असिस्टेंट और बैटिंग कोच बनाया है. पार्थिव का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. अब कोच की भूमिका में नजर आएंगे. पार्थिव के पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है. वे कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. पार्थिव मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ रह चुके हैं. गुजरात टाइटंस ने आधिकारिक बयान में कहा, ”17 साल के बेहतरीन क्रिकेट करियर के साथ पूर्व भारतीय विकेटकीपर बैटर पार्थिव पटेल हमारी टीम के लिए अनुभव के साथ नॉलेज लेकर आएंगे.” गुजरात ने हाल ही में रिटेंश लिस्ट जारी की थी. उसने शुभमन गिल समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. गुजरात अब ऑक्शन में जाने से पहले पार्थिव के अनुभव का जरूर इस्तेमाल करेगी.