ग्रामीण यूथ क्लबों को युवक सेवाएं विभाग द्वारा दी जाएगी सहायता राशि

जालंधर,  सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं रवि दारा ने बताया कि पंजाब सरकार के युवक सेवाएं विभाग द्वारा ज़िला जालंधर में अपने साथ ऐफलीएटिड क्लबों को पिछले 2 सालों दौरान अपने गांवों और वार्डों में किए समाज सेवी कार्यों, नशे, सामाजिक बुराईयों से युवाओं को दूर रखने के कार्य, खेल प्रति युवाओं को उत्साहित करने और अन्य गतिविधियों के आधार पर उनको सहायता ग्रांट हासिल करने के लिए 07 नवंबर 2024 तक आवेदनों की माँग की गई है।

सहायक डायरैक्टर ने आगे बताया कि ग्रामीण युवक सेवाएं क्लब अपने आवेदनों के साथ की गई गतिविधियों की फोटोग्राफ, अखबारों की कटिंग और अन्य प्रमाण पत्र सहित फाईल तैयार करके दफ़्तर सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं जालंधर, नज़दीक बर्लटन पार्क, सामने सुरजीत हाकी स्टेडियम, जालंधर में निश्चित तारीख़ तक जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि ज़िला स्तरीय समिति द्वारा सहायता ग्रांट के लिए क्लब का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले लाभ प्राप्त कर चुके क्लबों पर विचार नहीं किया जाएगा, सिर्फ़ इस लाभ से वंचित रह चुके क्लबों को ही सहायता ग्रांट के लिए विचार किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों के अंतर्गत क्लबों द्वारा अपने गाँव के विकास के लिए किए कार्यों के आधार पर उनको पहल के आधार पर ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई क्लब विभाग के साथ ऐफलीएटिड नहीं है तो उसे मौके पर ही विभाग के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि और ज्यादा जानकारी के लिए उनके मोबायल नंबर 90562- 32798 पर दफ़्तर के समय अनुसार संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *