जालंधर, जालंधर भाजपा देहाती के पूर्व जिला प्रधान स. अमरजीत सिंह अमरी ने आज कहा कि कनाडा को खालिस्तानियों के समर्थन की अपनी नीति बदलनी होगी नहीं तो उसका हाल भी पाकिस्तान जैसा होगा। अमरी के मुताबिक मोदी सरकार ने इस मामले में कड़ा स्टैंड लिया जोकि सराहनीय है अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टरूडो को इस बात को समझना होगा कि अलगाववाद किसी भी देश के लिए फायदे का सौदा नहीं होता। अलगाववाद को पालने वाले जिस अलगाववाद के सहारे दूसरे देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं वे खुद ही एक दिन इस अलगाववाद की भट्ठी में अपने देश की शांति जला बैठते हैं। ऐसा ही पाकिस्तान के साथ हुआ है और अब कनाडा भी उसी राह पर चल पड़ा है। भाजपा नेता अमरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार विश्व शांति की दिशा में ही काम करती है और कट्टरपंथ को कभी भी सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कनाडा को इस बात को भली भांति समझना होगा कि खालिस्तान का समर्थन करना कभी भी उनके देश के लिए हितकारी नहीं होगा। अमरी ने कहा कि जस्टिन टरूडो को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कट्टरपंथ के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति जारी रहेगी।