नई दिल्ली, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव चरम पर है. भारत पर आरोप लगाए जाने के बाद मोदी सरकार ने कनाडा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पहले कनाडा के वरिष्ठ डिप्लोमैट को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया और अब कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा की सुविधा को भी अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है.
जिस खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर शक जताया है, उसका दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. इन विवादों के बीच 20 सितंबर को कनाडा में एक और खालिस्तानी गैंगस्टर की हत्या हो गई. ये हत्या इशारा कर रही है कि कनाडा में ना सिर्फ गैंगवार चल रहा है बल्कि भारत के खिलाफ एक प्रोपेगैंडा भी साथ-साथ चल रहा है. आज हम आपको इसी प्रोपेगैंडा की इनसाइड स्टोरी बताएंगे. दरअसल 18 जून 2023 की रात 8.30 बजे खालिस्तान टाइगर फोर्स के कमांडर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई. करीब 3 महीने पहले कनाडा के सर्रे शहर में गुरुद्वारे के बाहर, बाइक पर दो लोग आए और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को गोली मारकर फरार हो गए. इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ हो सकता है, ट्रूडो का इशारा, भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की तरफ था, लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक बेतुका बयान करार दिया.