जालंधर,डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि जिले में मेरी माटी-मेरा देश मुहिम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित के जाएंगे, जिसमें पंचायतों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह मुहिम देशभर में शुरू की गई है, जिसमें जिले के विभिन्न गांवों से मिट्ठी लाकर ब्लॉक स्तर पर इकट्ठा की जाएगी। फिर ब्लॉक लैवल से मिट्टी लेकर युवा राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का क्रम देशभर में होगा।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लोगों की शमूलियत सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता मुहिम भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों को समर्पित होगी। इसी तरह पौधारोपण मुहिम भी चलाई जाएगी, जिसके तहत वातावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह मुहिम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू की गई है और आने वाले दिनों में इसके तहत कई तरह के कार्यक्रम जिले में करवाए जाएंगे।