मीटिंग के शुरु में ही हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति ने बिल्डिंग विभाग के खिलाफ कई गंभीर लगाए और कहा कि टैगोर अस्पताल के साथ एबीसी मेडिकल की नाजायज बिल्डिंग की कई शिकायतें करने के बाद भी एमटीपी मेहरबान सिंह ने कोई एक्शन नहीं लिया जबकि यहां बिना परमिशन बेसमैंट और ऊपर दो मंजिलों का निर्माण पूरी तरह अवैध है। ज्वाब देते हुए कमिशनर करनेश शर्मा ने कहा कि अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है जोभी आदेश जारी होगा उसके अनुसार ही कारवाई की जाएगी। सैंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा ने सभी विभागों के सुपरीडैंटो को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लेकर आए जिसका जनता को फायदा है अगर किसी मुलाजिम या अफसर ने जनता को परेशान करने की कोशिश की और किसी भी गल्त काम को शह दी तो उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। रमन अरोड़ा ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर मैं भी किसी गल्त काम की सिफारिश करता हूं तो उसे भी न माना जाए और कानूनी कारवाई की जाए। सैंट्रल हल्के में स्थित मंडी फैंटनगंज के बारदाना बाजार में बड़े बड़े मकानों को तोड़कर बनाई जा रही कारोबारी इमारतों को लेकर भी खूब माहौल गर्माया। इस इमारत को बनवाने में पहले पूर्व विधायक राजिंदर बेरी का खूब नाम उछल रहा था मगर उनके हारने के बाद भी यहां अवैध निर्माण एक दिन भी नहीं रुका बल्कि यहां देखते ही देखते चार मंजिला इमारत तथा आगे कई दुकानें बनाने का काम जारी है। रमन अरोड़ा ने कहा कि बिल्डंग विभाग नाजायज इमारतों के खिलाफ कारवाई करने के लिए पूरी तरह आजाद है तथा इसकी शुरुआत सैंट्रल हल्के से की जानी चाहिए। वह किसी भी नाजायज इमारत को अपने हल्के में बर्दाशत नहीं करेंगे और न ही कभी किसी नाजायज इमारत की सिफारिश करेंगे। एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा 60 नाजायज इमारतों की सूचि तैयार की गई है जल्द ही कारवाई शुरु कर दी जाएगी।