लंबा पिंड से सामने आया जहां एक रेहड़ी चालक ने तहबाजारी विभाग के इंस्पैक्टर जनकराज बाहरी तथा सुभाष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 6 सालों से यहीं पर रेहड़ी लगाता है तथा हर महीने वह इन अफसरों को पर्ची काटने के बदले एक हजार रुपये महीना देता था मगर एक भी उसे पर्ची नहीं दी गई। आज फिर एक हजार रुपये ले गए फिर पर्ची नहीं दी जब मैने मांगी तो उन्होने धमकाया कि यहां से रेहड़ी हटा लो नहीं तो अभी उठा कर ले जाएंगे। इतने में वहा पर लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान जसवीर सिंह बगगा पहुंचे और उन्होने मौके पर तहबाजारी विभाग के अधिकारियों से एक हजार की वसूली की पर्ची मांगी मगर उन्होने ज्वाब दिया कि मशीन खराब है तथा बाद में दे देंगे। जसवीर सिहं बग्गा ने आरोप लगाया कि शहर में हजारों रेहड़ी वालों से हर महीने तहबाजारी विभाग के अफसर इसी तरह महीना इकट्ठा करते हैं जोकि इन्ही की जेबों में जाता है मगर प्रशासन के उच्चाधिकारी ऐसे सिस्टम को सुधारने के लिए कोई कारवाई नहीं करते जिससे हर महीने लाखों रुपये का गुंडा टैक्स वसूला जाता है। बग्गा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही नार्थ हल्के से आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल तथा कमिशनर करनेश शर्मा को शिकायत सौंपेगे और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कारवाई की मांग करेंगे। इस मामले में तहबाजारी विभाग के मुलाजिम से संपर्क नहीं हो सका।