जालंधर, (संजय शर्मा/अशोक भगत/रोहित भगत)- 28 मार्च पंजाबी माँ बोली को समर्पित 8वां हरबंस अरोड़ा यादगारी सभ्याचारक मेला बीती देर रात दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में बड़ी धूमधाम से सम्पन हुआ। खचाखच भरे दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में देर रात तक पंजाबी मां बोली को प्यार करने वाले कलाकारों व इलाके के सन्मानित सज्जनो ने स्व अरोड़ा जी को अपनी गायअल्फाजों द्वारा श्रदासुमन अर्पित किये। मेले की शुरुआत बाल कलाकार भानवी गोयल द्वारा शुक्र दातेया तेरा शुक्र दातेया से व गायिक अशोक निमाणा ने सरस्वती वंदना गा कर की। सभ्याचारक मेले का शुभारंभ साईं मधु जी व भूतपूर्व विधायक सुशील रिंकू द्वारा किया गया। अपने संबोधन में श्री रिंकू ने उपस्थित को मां बोली का सत्कार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पंजाबी जागृति मंच के महासचिव श्री सतनाम सिंह माणक ने विशेष तौर पे शिरकत करते हुऐ कहा कि पंजाबी बोली की शान बरकरार रखने मे मेलों का बहुत बड़ा योगदान है। सभी पंजाबियों को चाहिये कि वह मां बोली को प्यार करने वाले की याद में अपने अपने इलाकों में मेलों का आयोजन करें। चेयरमैन रजनीश कुमार ने आये हुए हाजरीन, सन्मानिय को स्व अरोड़ा जी के जीवन से वाकिफ करवाया व उनके द्वारा पंजाबी समाज को दिए योगदान प्रति सेवाओं पर प्रकाश डाला। मेले में जहां नामी कलाकारों ने हाजरी लगवायी वहाँ बाल कलाकारों ने भी अपने जोहर दिखाए। मेलों के बादशाह दलविंदर दयालपूरी ने अपने चिर परिचित अंदाज में पंजाबी गीत सुना कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।विख्यात गायक सुनील डोगरा ने अपनी मधुर में गीत सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर किया। मशहूर गायक सनी सलीम ने भी आपने जलवे बिखेरे। साईं मधु जी के सानिध्य में पेजी शाहकोटी, एलेक्स कोटी, जै वी सिंह, जग्गी सिंह ने देर रात तक अपनी गायिकी से दर्शको को नाचने पर बाँधय कर दिया व देर रात तक एक से बढ़कर एक पंजाबी फ़िल्मी व नान फिल्मी गीत गाकर बांधे रखा व मेला लूटा। स्टेज सचिव की भूमिका बलदेव राही द्वारा बाखूभी निभाई गयी। चेयरमैन रजनीश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। कलाकारों द्वारा किये गए उत्तम प्रदर्शन से मेला यादगारी बन गया। इस मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया भी मेले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर राजविंदर कौर प्रधान आप महिला विंग पंजाब, अमरजीत सिंह मिठआ प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा , संजीव भगत, चेयरमैन रजनीश कुमार, प्रधान सतनाम अरोड़ा, सचिव पी एस अरोड़ा, कंवल नैन सिंह मोंटू, अमरीक सिंह मीका वार्ड प्रधान आप, गुरप्रीत बद्धन, बलराज सिंह, आर्टिस्ट इंदरजीत सिंह निर्दोष कुमार, सुरिंदर सिंह यूएसए, विकास भगत, शिवम कालिया, धीरज सहगल, अमनदीप हैरी, कार्तिक कुमार , अजय अग्निहोत्री, सुरिंदर शिंदा, सुनील टंडन व शिवम उपस्थित रहे।