जालंधर, जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट पर लोगों के विचारों के अनुसार केडी भंडारी की 10 मार्च को जीत होती नजर आ रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण केडी भंडारी द्वारा 10 साल बतौर विधायक रहते हुए अपने इलाके में क्षेत्र को अपराध मुक्त रखना और क्षेत्र का रिकॉर्ड विकास करवाना है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का यह भी मानना है कि 2017 में चाहे केडी भंडारी हार गए लेकिन असल में पिछले 15 साल से केडी भंडारी जालंधर नॉर्थ की सेवा में उसी तरह से डटे हुए हैं जिस तरह भंडारी विधायक रहते काम करते थे। उसी तरह भंडारी ने हार के बावजूद काम किया क्षेत्र से मिल रहे ताजा समीकरण के अनुसार केडी भंडारी की जीत इलाके से सशक्त नजर आ रही है। जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के लोग अब इलाके को विकास की राह पर लेकर जाना चाहते हैं और क्षेत्र को अपराध और नशा मुक्त बनाने का मन बना चुके हैं।