जालंधर.दीपावली के पर्व के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अपनी कमर कस ली है। फायर ब्रिगेड की 18 टीमें शहर में तैनात रहेंगी। जिनमें से चार गाड़ियां हेडक्वार्टर पर तैनात रहेंगी तो वहीं 14 गाड़ियों को शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड ने आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए नंबर भी जारी किए हैं। जिन इलाके के अनुसार सूचना दी जा सकती है।
इन नंबरों पर करें संपर्क
गीता मंदिर माडल टाउन- 9915322804
टिक्की वाला चौक- 8360163416
कार्पोरेशन चौक- 9988790887
अटारी बाजार (सूदां चौक) – 9779030557
अटारी बाजार- 7678161816
रामामंडी चौक- 9876202734
66 फुटी रोड- 7888363020
बबरीक चौक- 9814467545
सर्जिकल काम्प्लेक्स- 7696749591
बर्लटन पार्क- 8894130809
संविधान चौक- 7347249015
फोकल प्वाइंट- 7347374027
जालंधर रेलवे स्टेशन- 8283083181
गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू- 9478632750