जालंधर,(विशाल)- दी रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन द्वारा 20 से लेकर 27 मई तक रोष सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को डीसी आफिस में आयोजित बैठक के दौरान यूनियन के जिला प्रधान बूटा सिंह तथा सालग राम ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पिछले लंबे समय से 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन तथा सरकार गंभीर नहीं है।इस दौरान उन्होंने कहा कि समूह कानूनगों तथा पटवारियों ने कोरोना काल के दौरान भी पूरी मेहनत तथा ईमानदारी के साथ सेवाएं दी हैं, लेकिन उनकी जायज मांगों को सरकार द्वारा लगातार दरकिनार किया जा रहा है। इस कारण कानूनगो तथा पटवारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि 27 मई तक सभी मुलाजिम काली पट्टियां बांधकर सेवाएं देंगे। वहीं, 28 मई को पंजाब सरकार तथा वित्त मंत्री का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान दिन भर कामकाज भी ठप रखा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ इकबाल सिंह, वरिदर कुमार, मनमोहन सिंह, जसविदर सिंह, रोशन लाल, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह व कुलवंत मौजूद थे