बस्ती दानिशमंदा में सरकारी स्मार्ट स्कूल की इमारत के निर्माण विधिवत रूप से हुआ शुरू

जालंधर ,(विशाल)-बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ला में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की इमारत के निर्माण का काम बुधवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया। वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिकू, कमलेश देवा और कांता बाबा ने बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू करवाया। इमारत पर 4.80 करोड़ खर्च आएगा। विधायक सुशील रिकू के प्रयास से मुख्यमंत्री ने पुडा की 4.5 एकड़ जमीन पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के नाम पर करवाकर स्कूल निर्माण की मंजूरी दी थी। विधायक रिकू ने कहा कि बस्तियों के लिए यह बड़ा प्रोजेक्ट है। प्लस टू तक की शिक्षा देने वाला यह पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल होगा, जिसके पास एक बड़ी प्लेग्राउंड होगी। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भविष्य बना सकेंगे। वार्ड 43 की पार्षद बबीता वर्मा ने स्कूल निर्माण के लिए विधायक सुशील रिकू का आभार जताया। उद्घाटन में शामिल हुईं कमलेश बाबा ने कहा कि विधायक सुशील रिकू ने प्रशंसनीय कार्य किया है।इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। मौके पर पीडब्लूडी के एसडीओ विशाल जंगराल, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से एसडीओ नानक चंद, जेई यशपाल, अशोक, एडवोकेट संदीप वर्मा, पार्षद अनीता रानी, मदनलाल खिदर, मास्टर रतनलाल, देवराज पहलवान, सन्नी, कुशल हंस, रतन लाल, नासिर सलमानी, अली जावेद, अमृत खोसला (चेयरमैन दलित विकास बोर्ड पंजाब), ओम प्रकाश भगत, रेखा रानी, कमलजीत कौर प्रिसिपल (सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटड़ा मोहल्ला), कमलजीत कौर लेक्चरार, बलविदर कौर लेक्चरार, जगप्रीत सिंह मास्टर, देवराज पहलवान, अजय बब्बर,बलबीर अंगुराल, पंकुश, राहुल, विजय सेक्रेटरी, मनीष बत्रा और अशोक कुलथन मौजूद रहे। स्मार्ट क्लासरुम, कंप्यूटर-साइंस लैब और खेल मैदान होगाविधायक रिकू ने बताया कि स्मार्ट स्कूल में डबल स्टोरी इमारत, 9 स्मार्ट क्लासरुम, प्रिसिपल और स्टाफ के लिए 8 कमरे, कंप्यूटर लैब, बायो लैब, फिजिक्स, केमिस्ट्री लैब व लाइब्रेरी होगी। स्कूल में एक बड़ा खेल मैदान भी होगा। स्कूल में कई तरह की गेम्स शुरू की जाएंगी। नई इमारत बनने के बाद तंग गलियों और छोटी से इमारत में चल रहे पुराने स्कूल के बच्चों को नई इमारत में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *