करतारपुर,(ब्यूरो)- करतारपुर में सोमवार से 18 साल के ऊपर के श्रमिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ। इस दौरान कैंपों का भी आयोजन हुआ, लेकिन श्रमिकों में वैक्सीन लगाने में कोई उत्साह नहीं पाया गया। करतारपुर सिविल अस्पताल में मात्र नौ श्रमिक ने ही वैक्सीन लगवाई।सिविल अस्पताल करतारपुर में लेबर एनफोर्समेंट अफसर गुरतेज सिंह की देखरेख में कैंप लगाया गया। इसमें उनके साथ लवली कुंडल, साहिल कुमार मल्होत्रा सहायक सदस्य मौजूद थे। उन्होंने बताया कि श्रमिक कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड के अधीन रजिस्टर्ड 18-44 वर्ष के कुल 76 श्रमिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी थी। कैंप की सारी जानकारी हासिल करने के लिए इंचार्ज नायब तहसीलदार मनोहर लाल की देखरेख में नोडल अफसर सिकंदर लाल एवं तहसील कार्यालय से हनी पहुंचे। कैंप में फोन पर सूचित करने के बाद भी टीका लगवाने सिर्फ नौ श्रमिक ही पहुंचे