जालंधर (संजय शर्मा \रोहित)-वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य में लगे हुएकर्फ्यु के कारण लोग वेहाल हैं लेकिन पंजाब सरकार ने गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर ने शनिवार को कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं।उन्होने कहा कि कोरोना कर्फ्यु के कारण घरों में बैठे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया है। उन्होने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोरोना काल दौरान दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीनों का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री बताए कि वे पंजाब के लोगों को राशन कब मुहैया करवाएंगे। उन्होने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने गत वर्ष कोरोना दौरान एक लाख 56 हजार आटो , टैक्सी चालको और मजदूरों को पांच पांच हजार रूपये उनके बैंक खातों में ट्रांस्फर किए थे और इस वर्ष भी इन चालकों के खातों में पांच पांच हजार रूपये डाले जा रहे हैं। ‘आप’ के जिला प्रधान सुरिंदर सिंह सोढी आईजी (सेवानिवृत) ने कहा कि कोविड के कारण लोग परेशान हैं। कर्फ्यु के चलते लोग घरों में बैठे हैँ। उनका कामकाज बंद हो गया हैलेकिन सरकार ने अभी तक इन लोगों को न तो राशन मुहैया करवाया है और न ही स्कूलों की फीस और बिजली के बिल माफ किए हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी की सरकार मजदूरों, ऑटो और टैक्सी चालकों की जरूरतों को ध्यान में रख कर काफी कुछ कर रही है जबकि पंजाब सरकार राहत पहुंचाने में नाकाम रही है। श्री सोढ़ी और राजविंदर कौर ने पंजाब सरकार से मांग की है कि कोरोना से उतपन्न परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों की स्कूल फीस तथा लोगों के बिजली के बिल माफ करे।