जालंधर,(विशाल)- पंजाब में सोमवार से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन शुरू हो गई है। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से वेक्सीन के तीसरे चरण की शुरूआत श्रमिकों से की। सुबह 10.10 बजे जालंधर सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा सेंटर में डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ वैक्सीन लेकर पहुंच गया। इससे पहले कंप्यूटर विंग ने पूरी तैयारी कर ली थी। 10.32 मिनट पर सिविल सर्जन डा. बलंवत सिंह तीसरे चरण का शुभारंभ करने पहुंचे। मौके पर कोई बैनर और डायरेक्शन सूचना न होने से उन्होंने मुलाजिमों को तुरंत लगाने की हिदायतें दी वही गगनदीप धीर का कहना है कि वह नई बनी इमारतों में बिजली का काम करते है। इसके अलावा उनका खुद का भी बिजली उपकरण फिटिंग का काम है। उनके घर में उनके माता पिता को टीका लग चुका है। अब उन्हें भी पहली डोज लग गई है। सुबह लेबर विभाग की ओर से फोन काल गई थी, कि टीका लगवाने के लिए सिविल अस्पताल में आ जाओ। काम से तोड़ा समय निकाल कर सिविल अस्पताल में टीका लगवाया। उसका कहना है कि सभी को टीका लगवाना चाहिए ताकि कोरोना को हराया जा सके।वहीं लेबर का काम करने वाले राकेश कुमार ने टीका लगा कर खुशी जाहिर की। विभाग ने फोन किया कि वैक्सीन लगवा ले। पूछा कहां आए तो जवाब मिला की सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा सेंटर में पहुंच जाए। वहां पहुंच कर दूसरे नंबर पर टीका लगवाया। उसने कहा कि मेरे दो छोटे बच्चे है। घर में परिवार को कोरोना से बचाने के टीका लगवाना जरूरी है। काफी दिनों से इंतजार कर रहा था। सोमवार को विभाग ने सूचित किया कि कोरोना वैक्सीन लगने से कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है। वहीं लेबर विभाग के मुलाजिमों ने करीब 150 लोगों को फोन किए। ज्यादातर लोगों ने टाल-मटौल किया। कई लोगों के फोन नंबर गलत निकले। मौके पर तैनात मुलाजिमों का कहना है कि रविवार शाम को ही उन्हें सूचियां मिली थी और रात से ही संपर्क करने में जुटे हैं