जालंधर,(विशाल)-पंजाबी गायक दिलजान की अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उनके निवास स्थान आर्य नगर करतारपुर में किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भगवान से दिलजान की आत्मिक शांति हेतु अरदास की तथा श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान पाठ के भोग डाले गए तथा गुरबाणी कीर्तन किया गया।अंतिम अरदास दौरान दिलजान के परिवारिक सदस्य उस्ताद मदन मढार, पिता बलदेव कुमार, माता विमला देवी, दिलजान की पत्नी हरमन, तीन भाई अशोक कुमार, नवराज, मिक्की मढार और बहन डोली शाह व अन्य परिवारिक सदस्य मौजूद थे।दिलजान की अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि समारोह में सांसद संतोष सिंह चौधरी एवं विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी पहुंचे और दिलजान को भावुक मन से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिलजान के जाने से परिवारिक सदस्यों तथा पंजाबी इंडस्ट्री को जो घाटा पड़ा है वह कभी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि दिलजान ने छोटी उम्र में अपनी आवाज से देशवासियों को दीवाना बना दिया था, इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन किया है, दिलजान हमेशा अपने प्रेमियों के दिलों में समाए रहेंगे।इस अवसर पर मास्टर सलीम, सरबजीत चीमा, सारंग सिकंदर, रंजना, सुदेश कुमारी, कुलविदर कैली, गुरलेज, फिरोज खान, गिन्नी माही, रंजीत राणा, बूटा मोहम्मद, सागर सिकंदर, ईलाप सिकंदर, कॉमेडी कलाकार भोटू शाह, दलविदर दयालपुरी, रामजीत, नगीना, दीपक बाली और दविदर बबलू मौजूद थे।।