जालंधर,(विशाल)-रविवार को जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हुई 02014 शताब्दी एक्सप्रेस में 172 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए, जबकि शाम के समय 02030 शताब्दी एक्सप्रेस में 119 यात्री दिल्ली के लिए सवार हुए।फिलहाल दोनों ही ट्रेनों को कोविड-19 स्पेशल शताब्दी ट्रेन का नाम दिया गया है। कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस के मुताबिक यात्रियों को रखना सफर के दौरान भोजन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। हालांकि आर्डर देने पर यात्रा के दौरान पेमेंट देने पर पानी अथवा हल्के स्नेक्स जरूर उपलब्ध हो रहे हैं।