जालंधर-(विशाल)-जैसे की की इस वर्ष चैत्र के नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू होंगे। इसे लेकर बाजारों में भी रौनक की देखी जा रही है ।दुकानदारों को उम्मीद है कि नवरात्र के संपन्न होते ही वेडिग सीजन शुरू हो जाएगा, जिससे कारोबार की गाड़ी फिर से पटरी पर आ सकती है। वहीं, इस बार दुर्गा मां के नौ स्वरूपों की पूजा नौ दिनों तक की जाएगी। इसमें नवरात्र की शुरुआत हिदू पंचाग के मुताबिक नववर्ष व नवरात्र की नवमी पूजन वाले दिन प्रभु श्री राम जन्मदिवस भी मनाया जाएगा। इसके चलते धार्मिक दृष्टि से चैत्र के नवरात्र को शुभ माना जा रहा है।चैत्र के नवरात्र से पहले बाजार सज चुके हैं। इस बारे में भैरों बाजार स्थित जग्गू चौक में सेवक धूप फैक्ट्री के संचालक रामजी बताते हैं कि नवरात्र पर मां की जयपुर वाली प्रतिमा, पूजा थाली व बनारस की चुनरी की मांग सबसे अधिक है। इसकी कीमत 200 रुपये से लेकर साइज व क्वालिटी के मुताबिक है। इसी तरह पूजा थाली 250 रुपये से लेकर तैयार की जाती है। पिछले वर्ष चैत्र के नवरात्र कोरोना काल में ही बीत गए थे, जबकि, इस बार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि नवरात्र पूजन से लेकर अष्टमी, नवमी व व्रत पारण को लेकर भी पूजा सामग्री के पैक तैयार किए गए हैं।
फलों के दाम बढ़े
संतरा : 80 रुपये किलो
केले : 50 रुपये दर्जन
सेब : 150 रुपये किलो
अनार : 150 रुपये किलो
अंगूर : 100 रुपये किलो
मां शैलपुत्री की पूजा के साथ होगी शुरूआत
13 अप्रैल : मां शैलपुत्री की पूजा व घट स्थापना
14 अप्रैल : मां ब्रह्मचारिणी पूजा
15 अप्रैल : मां चंद्रघंटा पूजा
16 अप्रैल : मां कुष्मांडा पूजा
17 अप्रैल : मां स्कंदमाता पूजा,
18 अप्रैल : मां कात्यायनी पूजा
19 अप्रैल : मां कालरात्रि पूजा
20 अप्रैल : मां महागौरी पूजा
21 अप्रैल : मां सिद्धिदात्री पूजा व श्री रामनवमी
22 अप्रैल : व्रत पारण