जालंधर में बाबू जगजीवन राम चौक पर पुलिस ने मास्क न पहनने वाले लोगों के काटे चालान

जालंधर, (विशाल)- पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने एडीसीपी अश्वनी कुमार की अगुआई में बाबू जगजीवन राम चौक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान मास्क न पहनने वाले 24 के करीब लोगों के चालान काटे गए।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा. बलजीत कौर की अगुआई में टीम के सदस्यों ने लगभग 62 लोगों के कोरोना सैंपल लिए। इस अवसर पर थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि लोग अब पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जहां मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काट रहे हैं वहीं लोगों को सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करवाते हुए कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं ताकि सभी लोग खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी इस वायरस से सुरक्षित रख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *