मोगा बाघापुराना में रविवार को होने वाली आम आदमी पार्टी की ’किसान महां पंचायत ’ रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आप की यह विशाल रैली बाघापुराना की अनाज मंडी में होगी। रैली की सुरक्षा के तौर पर दो दर्जन सीनियर पुलिस आधिकारियों के नेतृत्व में करीब 1200 पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की गई है। यहां जिला पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और सुरक्षा प्रबंधों की रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस रैली की राज्य सरकार तक पल पल की जानकारी पहुंचने और शकी व्यक्तियों पर निगाह रखने के लिए एआईजी की निगरानी में चार जिलों का खुफिया तंत्र भी सक्रिय है। एसपी स्थानीय गुरदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा प्रबंधों की समूची अगुवाई एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल करेंगे। 5 एसपी, करीब डेढ़ दर्जन डीएसपी, महिला पुलिस अधिकारी और मुलाजिमों के अलावा करीब तीन दर्जन इंस्पेक्टर, हवलदार और कांस्टेबलों समेत करीब 1200 पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं। इसके अलावा कपूरथला से विशेष बटालियन बुलाई गई है। पंडाल में तैनात सादा वर्दी पुलिस मुलाजिमों के हाथों में कंबल पकड़ाए जाएंगे जिससे अगर कोई’आप ’ विरोधी नारेबाजी करता है तो उस पर कंबल फेंक कर आवाज रोकी जाएगी। पार्टी की ओर से नेताओं के लिए 2400 वर्ग फुट मंच और आम लोगों के लिए 1,65,000 वर्ग फुट पंडाल तैयार किया गया है। पंडाल में 40 से 45 हजार लोगों के लिए बैठने की जगह होगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब में इस समय कोरोना प्रकोप के मद्देनजर कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं