सत्ता के सरंक्षण में चल रहा है नशा तस्करी का गोरख धंधा : दीपक शर्मा

जालंधर, (Harsh Sharma)-विधान सभा हल्का जालंधर वेस्ट में फर्जी कंप्यूटर लाटरी की आड़ में चल रहे गोरख धंधे के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने वाले हिन्दू नेता सुभाष गोरिया की सुरक्षा पुलिस द्वारा वापिस ले जाने पर मामला गर्माता जा रहा है।आज बुधवार को हिन्दू संगठनों की एक बैठक न्यू गीता कालोनी में हुई।जिसकी अध्यक्षता शिव सेना बाल ठाकरे के पूर्व जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने की जिसमे एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल की प्रदेश प्रधान जीवन प्रभा,प्रदेश प्रभारी शशि ठाकुर,महा सचिव मीना हंस, सचिव उर्मिल शर्मा,उप अध्यक्ष सरबजीत कौर,हिंदुस्तान मेघ सेना के युवा अध्यक्ष बलबीर गोरिया, भगवान वाल्मीकि धर्म,सतिगुरु कबीर प्रकाश उत्सव कमेटी के उप अध्यक्ष जसबीर सिंह काला, हिन्दू महा पंचायत के उप अध्यक्ष अश्वनी भगत,राजीव वर्मा,संजीव वर्मा,गंगा राम चौहान आदि भी मैजूद हुए।बैठक को संबोधित करते हुए उर्मिल शर्मा ने कहा कि लोग अपने आप को ठगा-ठगा महसूस कर रहे हैं क्योकि चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब की कसम खाकर कहा था।कि पंजाब में नशा 4 सप्ताह के अंदर खत्म हो जाएगा परन्तु नशा खत्म नहीं हुआ पंजाब की जवानी खत्म हो रही है।उन्होंने कहा कि समाज सेवी और हिन्दू नेता सुभाष गोरिया ने नशा तस्कर और सटा माफिया के खिलाफ जो महिम छेड़ी थी और पुलिस ने उनको सुरक्षा देने की बजाए 8 वर्षो से चल रही सुरक्षा वापिस लेकर यह साबित कर दिया कि पुलिस सता के सरंक्षण में चल रही है।अगर सुभाष गोरिया और उनके परिवार का कोई नुकसान होता है तो उसकी सीधी जुमेवारी जालंधर पुलिस की होगी।दीपक शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर।नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई ना कि तो महिला शक्ति नशा माफिया के घर के बाहर धरने पर बैठेगी।शिव सेना बाल ठाकरे के पूर्व जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने बोलते हुए कहा की पुलिस सत्ता के सरंक्षण में चल रही हैं।नेता के कहने पर ही थाने के कांस्टेबल से लेकर उच्च अधिकारी तक काम करते हैं।जो नशा तस्करो के खिलाफ बोलते है उनको सुरक्षा देने की बजाए उनकी सुरक्षा वापिस लेकर उन्हें और उनके परिवार को खतरे में डाल देते है।हम नशा तस्करो और लाटरी माफिया से डरने वाले नही है हम हमेशा ही जनहित के लिए काम करते है और करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *