देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते केस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कई राज्यों ने एक बार फिर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. इसी तरह यूपी में सबसे दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 102 दिन के बाद बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 35,886 केस सामने आए हैं. कोरोना से एक बार फिर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है.पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 23,179 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम ने सभी राज्यों से कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की. महाराष्ट्र में इससे पहले 17 सितंबर को 24,619 कोरोना केस देखने को मिले थे. पिछले दिनों बढ़े कोरोना केस के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23,70,507 हो गई है.