जालंधर, (विशाल)-कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेशों की पालना के लिए ज़िला निवासियों से अपील करते पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कोविड -19 संबंधी सरकार की तरफ से जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती के साथ पूर किया जायेग पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोविड -19 के बढ रहे मामलों कारण पुलिस की तरफ से पहले ही आदेशों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध मिशन फतेह के अंतर्गत अभियान को तेज करते हुए बुधवार को मास्क न पहनने वाले ऐसे 735 व्यक्तियों के चालान करके 7.35 रुपए का जुर्माना किया गया है। भुल्लर ने बताया कि इस के अलावा इंडिया एपीडैमिक एक्ट और धारा 188 अधीन 4 एफ.आई.आर.भी दर्ज की गई हैं। उन्होनें बताया कि विशेष अभियान दौरान चार वाहनों को ज़ब्त करने के इलावा 206 ट्रैफ़िक चालान भी किये गए हैं। उन्होनें बताया कि इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जायेगा और उल्लंघन करने वालों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों की तरफ से सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है।भुल्लर ने ज़िला निवासियों से अपील की कि कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए मास्क ज़रूर पहने और सरकार के आदेशों की पालना को यकीनी बनाए। उन्होनें बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िलो में भीड़ पर तीखी नज़र रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।