ट्रक की टक्कर से पलटी कार, तीन लोग घायल

जालंधर,(विशाल)-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर गांव सरायखास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे बीच सड़क कार पलटने से उसमें सवार पांच लोगों में से तीन को गंभीर चोटें लगी। घायलों को सिविल अस्पताल करतारपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को जालंधर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बाबा बकाला के गांव मेहता से कार में सवार संतोख सिंह, भतीजा लवप्रीत, पत्नी, बहन एवं भरजाई गुरमीत कौर, रविंदर कौर एवं बीरो बग्गा के एक नजदीकी गांव जा रहे थे। कार करतारपुर के बाद गांव सरायखास के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों ने पलटी हुई कार को सीधा कर लोगों को बाहर निकाला और खून से लथपथ घायलों को एक टेंपो में डालकर सिविल अस्पताल ले गए। कार चालक संतोख सिंह ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। वह व रविंदर कौर बाल-बाल बच गए। बीरो के सिर पर चोट लगने से काफी खून बह गया। इसके अलावा लवप्रीत एवं गुरमीत कौर के हाथों और टांगों पर गंभीर चोटें लगी हैं। हादसे के बाद राष्ट्रीय राज मार्ग का यातायात भी प्रभावित हो गया। बाद में पुलिस ने इसे सुचारू करवाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *