जालंधर,(विशाल), मुस्लिम समाज को एक मंच पर लाने के लिए बनाए गए मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ से जल संरक्षण को लेकर मुहिम का आगाज किया गया है। उसके तहत राज्यभर की मस्जिदों में लोगों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाएगा। डीसी घनश्याम थोरी ने इस अभियान को लेकर तैयार किया गया पोस्टर भी रिलीज किया। इस दौरान उनके साथ संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नईम खान व चेयरमैन शाहिद हसन सहित पदाधिकारी मौजूद थे। नईम खान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बीच जल संरक्षण सबसे अहम मुद्दा है जिसे लेकर समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता लाए जाने की जरूरत है। राज्य में जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। समर्सिबल पंपों के अत्याधिक इस्तेमाल से जल का स्तर गिर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यभर की मस्जिदों में वाटर होर्वेस्टिग प्लांट लगवाने के लिए पहल करने के अलावा जागरूकता मुहिम भी चलाई जाएगी।डीसी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके उनके साथ संस्था के महासचिव अमजद खान, सचिव हाफिज एहसान, नवाब मलिक व सदस्य मौजूद थे