जालंधर,(विशाल)-शहर के लोगों का एंटरटेनमेंट स्पाट निक्कू पार्क जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। निक्कू पार्क में झूलों की मरम्मत और इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अगले 15 दिन में इसमें बड़े स्तर पर सुधार की तैयारी की गई है। निक्कू पार्क एक ऐसी जगह है जहां पर शहर की आम जनता बेहद कम खर्च पर परिवार समेत समय बिता सकती है और मनोरंजन से अपना मानसिक दबाव कम कर सकती है। डीसी घनश्याम थोरी की तरफ से जारी की गई 5 लाख की ग्रांट से निक्कू पार्क को नई सूरत देने का काम चल रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पार्क को नई नुहार देने के दो महीने में विशेष अभियान चलाया गया है। पार्क में सभी झूले और स्लाइड, मनोरंजक बस, फव्वारे, रेल, म्यूजित फव्वारे, फ्लड लाइटें को ठीक किया गया है। पार्क में रंग-रोगन का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि निक्कू पार्क के सभी कामों पर अब तक 5.41 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने और अन्य झूलों की मरम्मत का काम भी करवाया जाएगा। डीसी ने कहा कि पार्क में विकास कामों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।