जालंधर-,(विशाल)-जालंधर को नशा मुक्त शहर बनाने के उदेश्य से कमिश्नरेट पुलिस ने हाल ही में एक विशेष अभियान शुरु करते हुए नशे ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर कार्यवाही की है। इस विशेष अभियान दौरान तकरीबन 25 एफ.आई.आरज़ दर्ज की गई हैं और 32 व्यक्तियों को एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत बड़ी मात्रा में नशे के साथ गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस की तरफ से 237 ग्राम हैरोइन, 6 किलो 230 ग्राम अफ़ीम, 4.50 क्विंटल भुक्की और 4700 ग्राम गांजा सहित नशे की खेप निर्यात की गई है। इसी तरह मैडीकल स्टोरों की जांच के लिए एक अन्य अभियान शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई मैडीकल दुकानों की सांझे तौर पर जांच की गई। भुल्लर ने बताया कि पुलिस की तरफ से नारकोटिक ड्रग्गज़ एंड साईकोट्रोपिक सबस्टांसिज़ (एनडीपीऐस) एक्ट अधीन दर्ज मामलों में ज़रुरी 12 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होनें बताया कि 8 आदतन अपराधियों ख़िलाफ़ नज़रबंदी प्रस्ताव तैयार करने के इलावा नशा स्पलायरों ख़िलाफ़ सी.आर.पी.सी. की धारा 107 /151 /110 के अंतर्गत रोकथाम कार्यवाहियां शुरू की गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विभाग की तरफ से एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 68 -एफ के अंतर्गत तीन नशा सप्लायरों की जायदादों को ज़ब्त करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस शहर में से नशा खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और नशे ख़िलाफ़ इस अभियान को बड़े स्तर पर सफल बनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।