खाना खाने के बाद बिगड़ी PTU कपूरथला के होस्टल में रहते कई छात्रों की तबियत, अस्पताल में भर्ती

कपूरथला,पंजाब टेक्नीकल युनीवसिर्टी के हास्टल की मेस का खाना खाने से 48 विद्यार्थियों को फूड प्वायजनिंग हो गई और उन्हें उलटी-दस्त लग गए। उन्हें फौरन कपूरथला के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। डाक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। कुछ छात्रों को छुट्टी मिल चुकी है। अभी 9 का इलाज चल रहा है। सभी विद्यार्थियों की हालत में अब सुधार हो रहा है। पीटीयू के हास्टल में लगभग 350 विद्याथी है, जिनमें 70 ने रात को दाल व आलू की सब्जी खाई थी। इसके बाद वे बीमार पड़ गए। कुछ का पीटीयू में ही इलाज कर दिया गया लेकिन 48 बच्चों को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। पीटीयू के स्थानीय जालंधर रोड पर साइंस सिटी के पास स्थित कैंपस में बने हास्टल में इन स्टूडेंट्स ने रात को दाल व आलू की सब्जी, चावल और रोटी आदि खाई थी। कुछ समय बाद कुछ और बच्चों को उलटी और दस्त आने की शिकायत हुई। धीरे-धीरे यह संख्या तेजी से बढ़ने लगी तो हॉस्टल में हड़कंप मच गया। फिर इन बच्चों को एबुलेंस में सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया। सिविल सर्जन डा. सीमा मुताबिक फूड प्वाइजनिंग के कारण 70 विद्याार्थी बीमार हुए थे। 48 को सिविल अस्पताल लाया गया। उनकी हालत में अब व्यापक सुधार है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने बाहर से कुछ नहीं खाया है। हॉस्टल के मेस में बनी दाल व आलू की सब्जी ही खाई थी। इसके बाद देर रात उन्हें उल्टियां और दस्त शुरू हो गए। पीटीयू के पीआरओ रजनीश शर्मा ने कहा कि हॉस्टल के खाने से विद्यार्थियों के बीमार होने के मामले को लेकर पीटीयू प्रबंधन की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मेस के संचालक से जांच पड़ताल के लिए एक कमेटी बनाई गई है। हालांकि अब खतरे की कोई बात नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *