जालंधर -(अशोक भगत)- श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड से लेकर बूटा पिड रोड तक झूले, सज चुके है। मेले से पहले ही मेले का अहसास होने लगा है। जगह-जगह पर खरीदारी के लिए स्टाल, झूले व दुकानें सज चुकी है। लोग यहां खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं। बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम में हुई सजावट व रंग-बिरंगी लाइटें अद्भुत नजारा पेश कर रही हैं। 28 फरवरी को मनाए जा रहे श्री गुरु रविदास जी के राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव को लेकर भी संगत में भारी उत्साह है। मेले को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। संगत को इस बार श्री गुरु रविदास महाराज की महिमा के बारे में बताया जाएगा। वहीं, राज्य भर से पहुंचने वाली संगत के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। जिले में एक मात्र इलाके बूटा मंडी में ही मेला लगता है। जिसमें पंजाब ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु परिवार सहित मेले का दीदार करने तथा गुरु साहिब के समक्ष नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। करीब तीन दिन तक चले मेले में नकोदर रोड से लेकर बूटा मंडी, श्री गुरु रविदास चौक से लेकर तिलक नगर से होते हुए मॉडल हाउस तथा इसी चौक से दूसरी तरफ लिक रोड, मॉडल टाउन रोड व जीटीबी नगर सहित आसपास के इलाकों में दुकानें सजीं।है इन दुकानों पर रेडीमेड कपड़े, मनियारी, गिफ्ट उत्पाद, खानपान, घर की सजावट, रसोई का सामान, हैंडलूम, लेडीज तथा जेंट्स सूट तथा खिलौनों सहित कई तरह का कारोबार होता है इस बीच मेले की व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।और वही मेले के दौरान आसपास के सभी मार्ग पर स्टॉल लगाकर लोग कारोबार करने वाले अच्छे रोज़गार मिलने की आस में पहुँच चुके है