गार्डन का मकसद छात्राओं को वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना: के.एम.वी.

जालंधर, (संजय शर्मा)-के.एम.वी. महाविद्यालय सदा छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी प्रदान करवाने के लिए प्रयत्नशील है। इस ही सोछ के अंतर्गत के.एम.वी. में स्थापित किए गए बोटैनिकल गार्डन का मकसद छात्राओं को वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना है। विभिन्न जड़ी-बूटियों चिकित्सक तथा सजावटी शानदार पौधों के साथ सभी ऋतुओं में जीवंत यह गार्डन विद्यालय की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ छात्राओं को कमल के पौधे के समेत विभिन्न फूलों एवं फलों की प्रजातियों के संरक्षण एवं महत्व के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान कर रहा है। प्रत्येक पौधे को लेबल कर उसके रिकॉर्ड को पौधों से संबंधित अध्ययन में उपयोग किया जाता है। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय सदा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केन्द्र में रखता है और यह प्रयत्न इस दिशा में एक विकासशील कदम है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि बोटैनिकल गार्डन छात्राओं के लिए किसी भी पौधे के विकास पड़ावो उनके आकार तथा व्यवहार को जानने में कारगर माध्यम है जहां खुले माहौल में छात्राएं विषय की व्यवहारिक जानकारी हासिल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *