जालंधर ,(विशाल)- कृषि सुधार कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान अपने ट्रैक्टरों को माडीफाई करवा दिल्ली के लिए कूच करने लगे हैं। लाडोवाली रोड स्थित टीएस फेब्रिकेटर के मालिक गुरशरण सिंह, अमिनंदर सिंह और त्रिलोचन सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों में 100 से अधिक वाहनों और ट्रालियों को माडिफाई किया है। दो महीने पहले एक एनआरआइ ने 25 लाख रुपये खर्च करके ट्रैक्टर और ट्राली को माडिफाई करवाया था। उससे पहले भी किसान ने 21 लाख रुपये खर्च करके ट्राली को तैयार करवाया था। ट्रालियों में मोबाइल चार्जर भी लगवाए जा रहे हैं।ट्रैक्टर ट्रालियों के काफिले दिल्ली के लिए कूच करने लगे है। जीटी रोड पर ट्रैक्टर ट्रालियों के काफिले दिल्ली की तरफ बढ़े। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल यूथ के प्रधान अमरजोत सिंह ने बताया कि ट्रालियों में ट्रैक्टर लोड करके भी भेजे जा रहे है।