जालंधर,(विशाल) गुरु नानकपुरा रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक लेवलिंग का काम होने के कारण रविवार को पूरे दिन दिन शहर के लोग परेशान रहे यहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि रास्त सुबह 7 बजे से 11 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। लेवलिंग का काम पूरा होने के बाद इसे शाम छह बजे खोला जाएगा। क्रासिंग बंद होने कारण कारण सुबह-सुबह यहां पहुंचे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। दरअसल, रेलवे ने दिल्ली-अमृतसर रेलखंड पर स्थित गुरु नानक पुरा रेलवे क्रॉसिंग की लेवलिंग ठीक करने के लिए फाटक को रविवार सुबह बंद कर दिया।रेलवे क्रॉसिंग से निकल रहे अप-डाउन रेलवे ट्रैक के मध्य लगी इंटरलॉक टाइलों को उखड़ा है और ट्रैक को दुरुस्त किया गया। रेलवे मुलाजिमों ने रेलवे क्रॉसिंग को शाम छह बजे सामान्य ट्रैफिक के लिए खोल दिया। उससे पहले रिपेयर का तमाम काम निपटाया गया।