जालंधर,(विशाल) जालंधर में बुधवार को बार एसोसिएशन जालंधर के अधिवक्ताओं ने लोहड़ी तीयां दी कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान गुरमेल सिंह लिदड़ ने विशेष तौर पर शिरकत की। लोहड़ी सेलिब्रेशन में पहले पारंपरिक तरीके से लोहड़ी जलकर उसमें मूंगफली, रेवड़ियां अग्नि को भेंट की गईं। इसके बाद सभी ने गीत गाकर लोहड़ी सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। अंत में सभी वकीलों को मूंगफली, रेवड़ी और गजक बांटकर खुशियां मनाई गईं।अधिवक्ताओं की लोहड़ी कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को समर्पित थी। वकीलों ने कहा कि हम किसान भाईचारे के साथ हैं। जिस देश का किसान खुश नहीं, उस देश की जनता भी खुश नहीं। इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान जीएस लिदड़, एडवोकेट राजिंदर पाल बोपाराए, एडवोकेट मधु रचना, एडवोकेट अंजू, एडवोकेट मंजू, एडवोकेट संगीता, एडवोकेट हरजीत व अन्य शामिल हुए।