जालंधर (संजय शर्मा /विशाल )लोहड़ी के अगले दिन मकर संक्राति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। तिल गुड़ लड्डू की तरह पतंगबाजी के बिना यह त्योहार पूरी तरह से अधूरा होता है। इस दिन लोग मिलकर पतंगबाजी करते है। वहीं इस बार बाजार में मोदी से लेकर बच्चों के कार्टून करैक्टर, चीनी उत्पादों का बहिष्कार, पंजाबी गायकों के चेहरों के साथ बनी पतंग का काफी क्रेज नजर आ रहा है।
इस बार पतंगों पर देश के तिरंगे के साथ विदेशी झंडे भी बने हुए है। जिसमें सबसे ज्यादा कैनेडा के झंडे वाली पतंग की काफी डिमांड है। इसके साथ ही यूएस, इंग्लैंड के झंडे भी बने हुए है।इस बार बसंत पचंमी वैलेंटाइन के दो दिन बाद है इसलिए इस बार बाजार में वैलेंटाइन के लिए स्पेशल पतंगे उपलब्ध है। जिसमें सुंदर कपल की फोटो और प्यार भरे संदेश लिखे हुए है।
बच्चों में कार्टून केरेक्टर पतंगों की हमेशा मांग रहती है। चाहे वह छोटा भीम हो या डिजनी कैरेक्टर। वहीं इस बार बच्चों के लिए स्पेशल स्टोरी और बॉलीवुड फिल्मों वाली पतंग भी उपलब्ध है। इसमें पतंगों पर बच्चों में आम बोलो जाने वाले डायलाग या बोल भी लिखे हुए है।