जालंधर, (विशाल)-जालंधर कमिश्नरेट की सांझ एवं वीमेन एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के सदस्यों ने संजय गांधी नगर में वंचित बच्चों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया। सेलिब्रेशन में समाज के कमजोर तबके के करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्हें मूंगफली व रेवड़ी के अलावा कंबल, गर्म कपड़े व ट्यूशन बैग भेंट किए गए। डीसीपी हेडक्वार्टर अरुण सैनी ने बच्चों को जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। लोहड़ी सेलिब्रेशन में हिमको चैरिटेबल ट्रस्ट के इशांत गुप्ता, ऊषावान संस्था की डा. भावना ने सहयोग दिया।