युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सात से 15 जनवरी तक लगने जा रहे है प्लेसमेंट कैंप

जालंधर,(विशाल) प्रशासन जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सात से 15 जनवरी तक सात प्लेसमेंट कैंप लगाने जा रहा है। इनमें सिक्योरिटी स्किल्स काऊंसल इंडिया लिमिटिड (एसएससीआई) युवाओं की सिक्योरिटी स्टाफ के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि सात जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर नूरमहल, 8 जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर रुड़का कलां, 11 जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर आदमपुर, 12 जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर भोगपुर, 13 जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर लोहियां खास, 14 जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर जालंधर पूर्वी और 15 जनवरी को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर जालंधर पश्चिमी में यह कैंप लगाए जा रहे है।उन्होंने बताया कि इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सिर्फ लड़के ही भाग लेने योग्य होंगे और कैंपों में भाग लेने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं होगी, उम्मीदवार बिल्कुल मुफ्त भाग ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि उम्मीदवारों का कद (कम से -कम) 168 से.मी., वजन 50 किलोग्राम, छाती 80 से.मी -85 से.मी और उम्र 21 से 37 साल और शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंप में चुने गए उम्मीदवारों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ड्यूटी समय 12 घंटों के लिए तनख्वाह 12,500 /- से 14000 /- रुपए और 8 घंटो के लिए 10000 /- से 11000 /- रुपए के अलावा ईपीएफ, ईएसआई, ग्रैच्युटी, मेडिकल, पेंशन आदि की सुविधा भी दी जाएगी।डीसी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दिलाने के अलावा डीबीईई युवाओं को स्वःरोजगार के लिए कर्ज दिलवाने में भी सहायक के तौर पर काम कर रहा है, जिससे युवाओं की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि डीबीईई युवाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है, जिससे युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना यकीनी बनाया जा सके, जिससे उनको आत्म निर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लें और ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो जालंधर में 0181 -2225791 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *