चंडीगढ़ पंजाब में मार्च 2020 से बंद स्कूल 7 जनवरी से खोले जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में शिक्षा मंत्री विजइंद्र सिंगला के हवाले से बताया जा रहा है कि तहत पंजाब के स्कूल दोबारा से खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में बताया गया है कि पंजाब में 7 जनवरी से सभी निजी, सरकारी व अर्धसरकारी स्कूल खोल दिए जाएंगे। फिलहाल 5वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं लगाई जाएंगी। हालांकि स्कूलों में कोरोना संबंधी सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा। स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह फैसला अभिभावकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई के प्रति चिंता को देखेते हुए लिया गया है