जालंधर,(विशाल) नगर निगम की हेल्थ ब्रांच की टीम ने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग न करने को लेकर सोमवार को शुरू की मुहिम मंगलवार को भी जारी रखी और माडल टाउन के साथ लगती कालोनियों में चालान भी काटे गए। यही नहीं डंप पर आने वाले कूड़े की मानिटरिंग के लिए भी एक टीम बैठा दी गई है।यह टीम सभी रग पिकर्स से रिपोर्ट ले रही है कि उनके इलाके में कितने लोग गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करके नहीं दे रहे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने तय किया है कि इस हफ्ते माडल टाउन डंप पर आने वाले कूड़े को इलाकों में सेग्रीगेशन लागू करना है।नगर निगम ने सोमवार को वार्ड नंबर 27, 28 और 31 में 65 घरों के चालान काटे थे। इन घरों में कूड़े को गीला और सूखा अलग अलग नहीं किया जा रहा था। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का आदेश है कि हर घर से गिला और सूखा कूड़ा अलग-अलग लेना है। नगर निगम को 31 जनवरी से पहले रिपोर्ट देनी है