जालंधर,(विशाल)-पर्यावरण स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जालंधर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अच्छी शुरुआत की गई है। इसके लिए शहर में दस बॉटल क्रशिंग मशीनें इंस्टाल कर दी गई हैं। केएमवी, डीएवी, एचएमवी, श्री देवी तालाब मंदिर, नगर निगम दफ्तर, सिविल अस्पताल में एक-एक मशीन लगाई गई है, जबकि डीसी आफिस और बस स्टैंड में दो-दो मशीनें इंस्टाल की गई हैं। ये मशीनें प्लास्टिक की बोतलें स्मार्ट तरीके से निपटारा करेंगी। बड़ी बात यह है कि मशीन से बोतल क्रश करने वाले को पांच रुपये का कूपन भी मिलेगा।निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने कहा कि दूसरे चरण में शहर के प्रमुख स्थानों पर आठ ऐसी ही प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें अगले सप्ताह तक लगाई जाएंगी। यह मशीन हर दिन लगभग दो हजार बोतलें और कैन क्रश कर उन्हें स्टोर कर रखने की क्षमता रखती हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सुरजीत सिंह सैनी ने कहा कि जल्द ही उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद मशीनें जनता के लिए खोल दी जाएंगी। यह मशीन शहर के गंदगी व प्रदूषण से मुक्त रखेंगी और लोगों को पांच रुपये का कूपन भी देंगी। उस कपून की राशि को स्मार्टफोन के जरिए हासिल किया जा सकेगा। जब भी कोई बोतल को क्रश करने के लिए डालेगा तो उसे अपना मोबाइल नंबर भी भरना होगा। इस कदम से लोगों को प्लास्टिक की बोतलें इधर-उधर फेंकने के बजाए मशीन में क्रश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।अहमदाबाद बेस्ड रिद्धी इंडस्ट्री की मशीन 11.11 करोड़ रुपये की है और 2.50 मिलीलीटर व 2.5 लीटर की बोतलों को क्रश करने में पूरी तरह से सक्षम है। पांच सालों तक कंपनी की तरफ से मेंटनेंस व रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही मोबाइल एप्लिकेशन भी लांच की जाएगी ताकि जब मशीन क्रश हुई बोतलों से भर जाए तो उसे मशीन के बाहर भरा जा सके