जालंधर,(विशाल)-आइके गुजराल पीटीयू में आफलाइन परीक्षाओं के बाद अब जीएनडीयू द्वारा आफलाइन परीक्षाएं लेने के फैसले को लेकर विद्यार्थियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने डीसी दफ्तर के अंदर और बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विद्यार्थियों का तर्क था कि कोविड-19 काल में आफलाइन क्लासें लगाने के हालात सही नहीं हैं तो आफलाइन परीक्षाओं के लिए कैसे हालात ठीक हो सकते हैं। उनकी आनलाइन क्लासें ही चलती आ रही हैं तो आनलाइन परीक्षाएं ही ली जाएं संक्रमण के बीच में हर विद्यार्थी दूर दराज से आकर परीक्षा केंद्र में बैठेगा। कई कालेजों में होस्टल की भी सुविधा दी गई है, मगर वहां भी प्रबंध ठीक न होने के बावजूद वहां से कोरोना पाजिटिव विद्यार्थी आ ही रहे हैं। इन सभी के बावजूद जब हजारों विद्यार्थी परीक्षाएं देने के लिए बैठेंगे तो संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए जीएनडीयू आफलाइन परीक्षाओं के फैसले को वापस लें और आनलाइन परीक्षाएं ही आयोजित करे। जिससे सभी संक्रमण से भी बचे रहेंगे।