जालंधर,(विशाल) जालंधर नार्थ विधानसभा के वार्ड नंबर-60 के लिए 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक बावा हैनरी ने किया। इस मौके पर हुए सामरोह में विधायक हैनरी ने वार्ड के बजुर्गों, विधवाओं और विकलांगो को नई पेंशन और मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी बांटे।बावा हैनरी ने कहा कि वह बजुर्गों, विधवा बहनों और विकलांगो सहित क्षेत्र की जनता के बेहतर स्वास्थ्य और सुविधाओं के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे पंजाब की जनता को मिल रहा है। पिछली सरकार के कार्यकाल में मात्र 250 रुपये की पेंशन पाने के लिए बजुर्गों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। सैकड़ों माताएं ,बजुर्ग और बहनें पेंशन और शगुन स्कीम से वंचित रहीं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की पहल सूबे के गरीब तबके को लाभ देना है मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों का कर्ज माफ और पेंशन में बढ़ोतरी करके राज्य के गरीब तबके का जीवन स्तर ऊंचा उठा रहे हैं। एरिया पार्षद अवतार सिंह ने कहा कि विधायक बावा हैनरी के प्रयास से करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत होती देख क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। उद्घाटन सामरोह में प्रो. छतरपाल, विजय कुमार, संजीव केरम, सुभाष वर्मा, मंजीत लक्की, परमिंदर सिंह, सुधीर कपूर, रमन छुरा, सुमित कालिया, किशोर कुमार टिंकू, पांखिल कुमार, पलविंदर कौर, कमलजीत जखू, मंजीत गोरा समेत भारी संख्या में एरिया निवासी उपस्तिथ थे।