जालंधर,(विशाल) शहर के किसी भी रास्ते पर या हाईवे पर लावारिस पशु दिखे तो तुरंत ट्रैफिक पुलिस को काल करें। सूचित करें। पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेंगे और पशुओं को वहां से हटाएंगे। सर्दियों में सुबह-शाम धुंध के कारण होने वाले हादसे रोकने के लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने की है। मदद के लिए आपको 9592918501, 502 and 112 पर काल करना होगा।एसीपी ट्रैफिक हरविंदर सिंह भल्ला ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ती धुंध के कारण लोगों से यातायात नियम मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे धुंध का प्रकोप भी बढ़ रहा है। धुंध की वजह से हर साल सड़कों, खासतौर पर हाइवे पर हादसे होते हैं। जरा सी लापरवाही से लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल देते हैं। कई कीमती जानें भी जा चुकी हैं।उन्होंने कहा कि धुंध में वाहन चालक फॉग लाइट का प्रयोग अवश्य करें। अपनी साइड पर चलें और स्पीड ज्यादा ना रखें। किसी भी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास ना करें। बेवजह हाईवे पर वाहन चलाने से परहेज करें। इसके अलावा अगर रास्ते पर कहीं पर लावारिस पशु दिखें तो तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग या ट्रैफिक पुलिस को सूचित कर दें। इससे ना सिर्फ अपनी मदद करेंगे बल्कि दूसरों की जान बचाने में भी मदद करेंगे।एसीपी भल्ला ने कहा कि इन सबके अलावा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। दो पहिया वाहन पर जाएं तो हेलमेट पहनें। दो पहिया वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि धुंध और सर्दी के मौसम में यातायात नियमों को मानकर लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं