बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन 80.3 ओवर का खेल हुआ. टीम इंडिया दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 82 रन की बढ़त हासिल करके बेहद मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. रहाणे ने 104 रन की पारी खेली है और जडेजा 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच में वापसी बेहद ही मुश्किल होने वाली है.बारिश की वजह से खेल रुक गया है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन है और वह 82 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. रहाणे 104 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि जडेजा 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. रहाणे को 104 के स्कोर पर एक और जीवनदान मिला है. स्टार्क की गेंद पर हेड उनका कैच पकड़ नहीं पाए. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकलता जा रहा है. रहाणे और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 100 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी हो गई है. इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाने में अहम योगदान दिया है. टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन है. रहाणे 104 और जडेजा 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया कुल 79 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है.