जालंधर,(विशाल)- शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने 40 क्वार्टर चौक में 60 साल पुरानी टंकियों से अब पानी की बर्बादी नहीं होगी। बुधवार को कंडम हो चुकी दोनों पानी की टंकियों को डिमोलिश कर दिया गया। सुबह से ही रेलवे की टीमों ने पहले एक तरफ का रास्ता बंद करके क्रेन की मदद से टंकियों के हिस्सों का अलग-अलग करना शुरू कर दिया था। इस दौरान यह ध्यान रखा गया कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।वहीं रेलवे कालोनी में पानी की सप्लाई करने के लिए पहले ही एक टंकी तैयार कर ली गई थी। एक महीने पहले ही उसके साथ कनेक्शन जोड़ दिए गए थे ताकि रेलवे क्वार्टरों में रहते रेलवे कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके बाद अब टंकियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है।