जालंधर, (विशाल)- कमिश्नरेट पुलिस ने अनाधिकृत कालोनियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को विभिन्न थानों में 21 व्यक्तियों के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपियों की पहचान मिट्ठापुर के मंगत राम, सुरजीत कौर, रणजीत कौर, अनिल कुमार, गुरपाल सिंह वासी जमशेर, जरनैल सिंह-निर्मल कौर निवासी फोल्ड़ीवाल, मनीष दत्ता निवासी कालिया कालोनी, मलकीयत सिंह निवासी आफिस कालोनी, सोफी पिंड, गुरमीत कौर, हरजिंदर कौर, पलविंदर सिंह निवासी खैहरा मज्जा, मदन बलदेव सिंह, मक्खन सिंह, लखवीर सिंह, अमृतपाल सिंह, रविंदर कुमार निवासी 66 फीट रोड, राजविंदर कौर, चुमन मिश्रा निवासी मकसूदां और राजेश कुमार निवासी अर्बन एस्टेट फेस 1 के रूप में हुई है। जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी की शिकायत एवं पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रापर्टी रेगुलेशन एक्टर 1995 (अमेंडमेंट एक्ट 2014) की धारा 3,5,8,9,14, (2), 15, 18, 21 और 36 (अमेंडेमेंट) के तहत विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने इन मामलों की गहराई से जांच की और अवैध कालोनियों के विकसा के साजिशकर्ता दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा