जालंधर,(विशाल) पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने वाली वैक्सीन का टीका लगाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है।इस मुद्दे पर बुधवार को जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक सिविल अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने की। उन्होंने बताया कि देश में अगले कुछ माह के दौरान कोरोना वैक्सीन लांच होने की उम्मीद है। वैक्सीन लांच होने के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षित टीकाकरण की है। सरकार के अनुसार पहले फेज में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी जायगी इसके लिए वैक्सीन को उचित तापमान पर स्टोर करने के प्रबंध किए जाएंगे।सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लिए नोडल अफसरों की ब्लॉक स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन और अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने ब्लॉक व शहरी इलाके में लाभार्थियों की संख्या अनुसार वैक्सीन को स्टोर करने व टीकाकरण के लिए भी स्टाफ की ड्यूटी लगाने के लिए हिदायतें दी हैं।